वाहन चलाते 40 नाबालिग पकड़ाए तो पुलिस ने अभिभावकों को बुलाया थाने

रमेश अग्रवाल, रायगढ़। पुलिस ने आज विभिन्न चौक-चौराहों पर 40 नाबालिग बच्चों को वाहन चलाते पकड़ा। यह कार्यवाही एसपी दीपक झा के निर्देश पर की गयी। एसपी ने तेज रफ्तार दुपहिया वाहन चलाने वाले नाबालिग बाईक राईडरर्स के पालकों को बुला कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे, जिस पर आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात शिवचरण सिंह परिहार एवं शहर के तीनों थाना के स्टाफ के साथ एक साथ रेल्वे स्टेशन चौक, हेमु कालाणी चौक, ढिमरापुर चौक, सत्तीगुड़ी चौक, कबीर चौक केवडाबाड़ी चौक पर नाबालिग वाहन चालकों को रोककर उनके अभिभावकों को मौके पर बुलाया गया और उन्हें यातायात नियमों से अवगत कराते हुए मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 180 के तहत किशोर चालक व अभिभावक दोनों पर 1000-1000 का जुर्माना लगाये जाने की जानकारी दी।
इसके साथ ही किशोर चालक व अभिभावक के ड्रायविंग लाईसेंस भी तीन माह के लिए रद्द किये जा सकते हैं। इस एक्ट के तहत एक दिन में ही दोपहर तक 40 नाबालिग बालकों पर कार्यवाही की गई। साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात डी.एस.पी. परिहार को निर्देशित किया कि पूरे शहर के स्कूलों में पुन: शिक्षकों के जरिये नाबालिगों को वाहन न चलाने की समझाईश दे।
यह भी देखें – छेडख़ानी का विरोध, नाबालिग को जिंदा जलाया