देश -विदेशस्लाइडर

PM Kisan Yojana: ऐसे लोगों को नहीं मिलेगा पीएम किसान योजना का लाभ, 12वीं किस्त से रह जाएंगे वंचित

देश की अर्थव्यवस्था में किसानों का अहम रोल है. ऐसे में अगर किसानों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी तो देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी. इसी कड़ी में सरकार द्वारा कई योजनाओं के माध्यम से किसानों की आर्थिक मदद भी की जाती है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत भी किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. ये राशि किसानों को दो-दो हजार रुपये करके तीन किस्तों में दी जाती है. फिलहाल, किसान 12वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, सितंबर में किसी भी दिन किसानों के खाते में ये राशि आ जाएगी.

इस वजह से भी फंस सकते हैं आपके पैसे
जिन किसानों ने पीएम किसान योजना का रजिस्ट्रेशन करते वक्त गलतियां की हैं, उन किसानों के पैसे फंस सकते हैं. आधार कार्ड से नाम नहीं मैच होने की दशा में भी किसानों के पैसे अटक सकते हैं. आप कहीं इस लिस्ट में नहीं हैं ये जानने के लिए pmkisan.gov.in पर जाकर बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम चेक करें. इसके अलावा आप इन गलतियों का सुधार कर अपनी 12वीं किस्त को सुनिश्चित कर सकते हैं.

इन किसानों के खाते में तो बिल्कुल भी नहीं आएंगे योजना के पैसे
>जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की कृषि योग्य भूमि हो
>जिनका राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के भूमि अभिलेखों में नाम दर्ज हो
>जिन लोगों के पास 2 हेक्टेयर से अधिक कृषि योग्य भूमि है
>जो किसान केंद्र या राज्य सरकार के अधीन मंत्रालयों/कार्यालयों या फिर विभागों में सेवारत या सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं
>जो संस्थागत किसान हैं

इस तारीख तक करा लें ई-केवाईसी
बता दें कि सरकार ने कई नियमों में बदलाव किया है. पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी कराना बेहद जरूरी है. किसान पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर जाकर 31 अगस्त से पहले ई-केवाईसी की प्रकिया पूरी कर सकता है. अगर इस तारीख तक आप इस प्रकिया को पूरा नहीं करते हैं तो 12वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं.

Back to top button