Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

जहरीली पानी पीने से 12 हिरणों की मौत…पानी की तलाश में जंगली जानवर पहुंच रहे हैं गांवों की ओर…

धमतरी। प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी के चलते वन्य क्षेत्रों में पानी के सभी साधन सुख गए हैं। वन्य जीव पानी की तलाश में गांव के तरफ अपना रूख कर रहे हैं।

तेरेगांव वन परिक्षेत्र से कुकरेल सर्कि ल के मोहलाई ग्राम के पास स्थित मुरुम खदान में पानी पीने आए 12 हिरणों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है हिरणों की मौत जहरीले पानी पीने की वजह से हुई है।



मौके पर पहुंची वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने घटनास्थल का मुआयना कर हिरणों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पिछले कुछ दिनों में धमतरी के ही इलाको में हाथियों का एक झुंड पहुंच गया था।

वन विभाग की टीम द्वारा काफी मशक्कत करने के बाद हाथियों के झुंड को वहां से दूसरे इलाके के लिए भेजा गया। कुछ ऐसा ही मामला जिला मुख्यालय से 12 किमी दूरी पर स्थित तेरेगांव वन परिक्षेत्र से कुकरेल सर्कि ल में घटना घटित हुई है।
WP-GROUP

यहां मोहलाई ग्राम के पास स्थित मुरुम खदान में पानी पीने आए 12 हिरणों का झुंड जहरीले पानी के कारण अपनी जान गवां बैठे। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हिरणों की मौत जहरीले पानी पीने के कारण हुई है।

यह भी देखें :  

कमल के फूल से तौले गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी…

Back to top button