Breaking Newsचुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: मतदान कर्मियों का स्वागत हुआ कुछ इस तरह…पूरी थकान पलभर में हो गई गायब…

रायपुर। सूरजपुर जिले में मतदान कर्मियों का स्वागत कुछ अलग अंदाज में किया गया। मतदान कर्मी जैसे ही वोटिंग कराकर स्ट्रांग रूम पहुंचे अधिकारी-कर्मचारी उनके स्वागत में खड़े थे। यह देख मतदान कर्मी गदगद हो गए।





WP-GROUP

मतदान दलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। इस स्वागत से अभिभूत कर्मियों ने कहा कि इस प्रकार स्वागत होने से दिन भर मतदान की जो थकावट थी वह पलभर में दूर हो गई। सूरजपुर जिले में सुचारू रूप से मतदान कराकर सबसे पहले स्ट्रांग रूम 5 भटगांव विधानसभा, 236 जयनगर, 4 संगवारी के मतदान कर्मी पहुंचे।


यह भी देखें : 

स्ट्रांग रूम में EVM कैद…देर रात तक लौटते रहे मतदान दल…मशीन जमा करने घंटों लगानी पड़ी लाइन…अव्यवस्था से कर्मियों में नाराजगी…

Back to top button
close