
रायपुर। मंगलवार को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान हुआ हैं। जिसमें देश की 117 सीटों पर मतदान हुआ तो वहीं आगे के चरणों के लिए प्रचार जारी रहेगा। आज का दिन नामांकन से भरपूर रहा, दिल्ली में शीला दीक्षित, अजय माकन, गौतम गंभीर, रमेश बिधूड़ी और हंसराज हंस ने अपना नामांकन भरा तो वहीं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने भोपाल से अपना पर्चा भरा।
बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है और उन्हें लोकसभा की टिकट भी मिल गई हैं। सनी देओल को भारतीय जनता पार्टी ने पंजाब के गुरदासपुर से टिकट थमाया है। वहीं, किरण खेर को चंडीगढ़ से लोकसभा उम्मीदवार बनाया है। इनके अलावा सोम प्रकाश को होशियारपुर से टिकट मिला है.
यह भी देखें :