क्राइमदेश -विदेशस्लाइडर

इस हवाई अड्डे को मिली बम से उड़ाने की धमकी…हड़कंप…सुरक्षा विभाग सतर्क….

अहमदाबाद। आज उस समय अहमदाबाद के एसवीपी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हड़कंप मच गया, जब एक फोन कॉल पर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। मिली जानकारी के मुताबिक ये धमकी फोन के जरिये दी गई, जिसके बाद से सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम कर दिए गए हैं।



निदेशक एसवीपी इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने बताया कि टी-2 (इंटाल टर्मिनल) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जो एयर इंडिया कार्यालय, मुंबई के माध्यम से तीन बजकर 38 मिनट पर प्राप्त की गई।
बताया जा रहा है कि इस फोन कॉल को गैर-विशिष्ट के रूप में मूल्यांकन किया गया। फिलहाल, सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कोई उड़ान बाधित नहीं हुई। एयरपोर्ट पर परिचालन सामान्य रूप से जारी है।

यह भी देखें : 

नहीं आती थी अंग्रेजी…पर समझाना जरूरी था…लिहाजा नर्स ने लिखकर दिया कुछ ऐसा कि मरीज हो गया बेहोश…आप देखेंगे तो शायद…

Back to top button
close