सुविधा ही नहीं मिलना है तो वोटिंग का क्या मतलब…ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार…

बिलासपुर। बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के कोटा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खरगा में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया था। जिला प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा समझाने के बाद मतदान शुरू हुआ। ग्रामीणों का कहना था कि खस्ताहाल मार्ग और मूलभूत सुविधाओं के नहीं मिलने से वे परेशान हैं, इसी वजह से मतदान का बहिष्कार किया है।
खरगा में ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से मतदान का बहिष्कार करने की सूचना पर आला अधिकारी तत्काल गांव पहुंचे। ग्रामीणों को अधिकारियों ने काफी संझाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण मतदान के लिए बिल्कुल राज़ी नहीं हो रहे थे।
ग्रामीणों का कहना था कि उन्हें मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही है। गांव में जो पहुंच मार्ग है वह भी खस्ताहाल है। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है। अधिकारियों ने घंटों ग्रामीणों को समझाया, और पूरे सहयोग और रोड बनवाने का प्रस्ताव भेजने की बात पर ग्रामीण माने और मतदान करने राजी हुए।
इसी तरह बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के मुंगेली जिले के डुमरहा गांव के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। मतदान केंद्र क्रमांक 160 डुमरहा के ग्रामीण विकास कार्य नहीं होने का हवाला देकर मतदान नहीं कर रहे हैं।
यह भी देखें :