Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर : ट्रक ड्रायवर व उसके साथियों को कमरे में बंद कर बेदम पिटाई…

रायपुर। ट्रक में क्षमता से अधिक माल लोड करने की बात कहकर ट्रक ड्रायवर व उसके साथियों को कमरे में बंद कर पिटाई करने की रिपोर्ट धरसींवा थाने में दर्ज की गई है।



मिली जानकारी के अनुसार हीरापुर, कबीरनगर, रायपुर निवासी मुन्ना लाल 40 वर्ष पिता रामकिशुन ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेबी 8065 का चालक है वाहन में दिनांक 20/09/19 को एसकेएस कंपनी सिलतरा से लोहे का वायर 23.680 टन लोड करके रात्रि 20/30 बजे वाहन को लेकर हीरापुर रायपुर जाने के लिए निकला उसके साथ अन्य दो ट्रक ड्रायवर मुन्ना राय तथा विरेन्दर राय थे निको कंपनी के पास ढलान में पहुंचते ही सामने से आ रही जैलो वाहन क्रमांक सीजी 11 ई 0489 में सवार दो व्यक्ति जिसमें एक का नाम संतोष मिश्रा ने प्रार्थी की गाडी को रूकवाकर वाहन में ज्यादा माल भरे हो कहकर गाली गलौज कर हाथ मुक्का बेल्ट तथा पेन से प्रार्थी व मुन्ना राय, विरेन्द्र राय के साथ मारपीट कर जबरदस्ती अपनी गाडी में बिठाकर एसकेएस कंपनी सिलतरा ले ले जाकर कमरा में बंद कर संतोष मिश्रा के साथ व राजा बनर्जी ने हाथ मुक्का, लात घूसा से मारपीट किया है व ट्रक में लोड माल की जांच कराने के लिए दूसरे ड्रायवर के जरिए एसकेएस कंपनी ले जाकर पुन: तौल कराने पर सही वजन पाये जाने पर वापस आकर सुबह दिनांक 21/09/19 को कमरा से तीनों को बाहर निकाल दिया है।

घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने संतोष मिश्रा व अन्य दो के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।
WP-GROUP

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : आदिवासियों के मध्य शिक्षा का उजियारा फैलाने वाले डॉ. खेरा का निधन…मुख्यमंत्री ने जताया शोक…कहा-डॉ. खेड़ा त्याग, संकल्प और नि:स्वार्थ सेवा की प्रतिमूर्ति थे…

Back to top button
close