VIDEO: रायपुर के कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे ने किया परिवार सहित मतदान…बूथ में पीठासीन अधिकारी से हुई नोट-झोक…

रायपुर। रायपुर लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे ब्राम्हण पारा के बूथ क्रमांक 74 के मतदान केन्द्र में सहपरिवार पहुंच कर मतदान किया। इस दौरान प्रमोद दुबे की मतदान केन्द्र में पीठासीन अधिकारी से नोक-झोक हो गई।
कांग्रेस प्रत्याशी ने इसे सुनियोजित षडय़ंत्र बातते हुए कहा कि हर बार ये विवाद होता है। मतदान कर्मियों को हर बार ट्रेनिंग दी जाती है। उसके बाद भी स्थिति नहीं सुधरती। निर्वाचन आयोग गंभीर ही नहीं है। यह सुनियोजित षड्यंत्र है।
मतदान कर्मी मतदाताओं को वोटर आईडी लाने को कह रहे हैं। जबिक निर्वाचन आयोग ने पर्ची बांटा है उसमें सभी जानकारी है उसके बाद भी उसे बूथ में स्वीकार नहीं किया जा रहा है। मतदाता फोटो लगी पर्ची लेकर आ रहा है तो उसे लौटाया जा रहा है।
यह भी देखें :
VIDEO: SP नीथू कमल कमल ने किया वर्दी में किया मतदान…कलेक्टर गोयल कार्तिकेय लाइन में लगकर किया मतदान…