छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

सुरक्षा में तैनात जवानों को किया आश्वस्त…स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने कहा…किसी भी परिस्थिति में जवानों के साथ नहीं होगी नाइंसाफी…भ्रामक व गलत सूचना को करें अनदेखा

रायपुर। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात पुलिस जवानों को भत्ता देना बंद किया जाएगा। ऐसा फरमान कुछ रोज पूर्व मंत्रालय से जारी आदेश में किया गया था। जिसकी जमकर आलोचना हो रही थी। इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंह ने कहा कि तत्संबध में तथाकथित कुछ लोगों के द्वारा इसकी गलत व्याख्या करते हुए यह गलत प्रचारित व प्रसारित किया जा रहा है कि पुलिस के जवानों को मिलने वाला नक्सल भत्ता को सरकार बंद करने जा रही है जबकि वास्तविक्ता यह है कि ऐसा कोई कारण नहीं है जिसको आधार मानकर नक्सल भत्ता को बंद कर दिया जाए बल्कि यह प्रक्रिया में है





WP-GROUP

इस पर विभाग द्वारा जल्द से जल्द समीक्षा कर पुर्ननिर्धारण किया जाना प्रस्तावित है जो कि प्रभावी तिथि से ही लागू होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में आदर्श संहिता लागू है और कोई आदेश जारी नहीं किया जा सकता हैं। सिंहदेव ने यह भी कहा कि सुरक्षा में तैनात जवानों को आश्वस्त किया है कि ऐसी भ्रामक व गलत सूचना को अनदेखा कर अपने कत्र्तव्य पर ध्यान देना दे। किसी भी परिस्थिति में जवानों के साथ नाइंसाफी नहीं होगी।

यह भी देखें : 

प्रदेश का सबसे छोटा मतदान केंद्र है सेराडांड…कांटो तथा रेवला मतदान केन्द्र में भी हैं 20 से कम मतदाता

Back to top button