शिक्षाकर्मियों का संविलियन हो या नहीं… जनता तय करेगी, सरकार ने मंगाए लोक सुराज के जरिए आवेदन

रायपुर। सरकार ने लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए लोक सुराज का आगाज कर दिया है। शासन ने एक फार्म जारी किया है लोक सुराज के तहत पहले चरण में 12,13,14 जनवरी को सरकार ने आवेदन की तिथी निर्धारित की हैं। इसके तहत लोग अपने समस्याओं से संबंधित आवेदन समाधान पेटी में डालेगेें। लोक सुराज के तहत सरकार ने आवेदन के जो प्रारूप तैयार किया है कि उसमें एक कालम शिक्षाकर्मियों के संविलियन से संबंधित दिया हैं। जिसमें शिक्षाकर्मियों के संविलियन हो या नहीं इसकी राय आमजनता देगी ।
वहीं शिक्षाकर्मी संघ के नेता विरेन्द्र दुबे ने बताया कि शासन ने 1 फार्म जारी किया है जिसमें उल्लेख किया गया है कि शिक्षाकर्मियों का संविलियन किया जाए या नहीं संविलियन की मांग को जायज बताते हुए दुबे ने शिक्षाकर्मियों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा फार्म में लोगों को हामी भराने का प्रयास किया जा रहा हैं।
पिछले माह संविलियन की मांग को लेकर शिक्षाकर्मियों ने सरकार के नाक में दम कर दिया था। सरकार ने स्पष्ट कर दिया था कि संविलियन की मांग किसी भी कीमत पर नहीं होगी। शासन के दबाव के आगे शिक्षाकर्मियों को झुकना भी पडा था और रातो रात निर्शत हडताल वापस लेना पडा था। वहीं इस मामले में पंचायत शिक्षाकर्मी संघ के प्रांताध्यक्ष चंद्रदेव राय ने कहा कि सरकार ने ऐसा कोई फार्म जारी नहीं किया है जहां-जहां लोक सुराज दल पहुंचा है वहां पर लोग संविलियन की मांग को लेकर आवेदन दे रहे हैं।