सुनेंगे उम्मीदवारों की सूची और कर सकेंगे प्रत्याशी का चयन…दृष्टिबाधित मतदाताओं के लिए दिव्यांग मोबाइल एप्लीकेशन…

रायपुर। लोकसभा निर्वाचन के तीसरे चरण के लिए मंगलवार को होने जा रहे मतदान के बीच दिव्यांग मतदाताओं के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग मोबाइल एप्लीकेशन (पी.डब्लू.डी. एप) शुरू किया है। इस एप्लीकेशन का उद्देश्य दिव्यांगों के लिए मतदान प्रक्रिया को सुलभ और सरल बनाना है।
यह मोबाइल एप दिव्यांग मतदाताओं के पंजीयन और उनके आवेदन की स्थिति, मतदान केन्द्र का स्थान तथा ऐसी कई अन्य उपयोगी जानकारियाँ उन्हें प्रदान करता है। इसमें अब दृष्टिबाधित मतदाताओं के लिए एक नई सुविधा जोड़ी गई है।
इसके जरिए अब वे अपने क्षेत्र के उम्मीदवारों के बारे में जान सकते हैं दिव्यांग मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से निर्वाचन में हिस्सा ले रहे उम्मीदवारों की सूची को मतपत्र के अनुसार सुन सकेंगे। ऐसे मतदाता, मतदान केन्द्र पहुँचने के पहले उम्मीदवारों की सूची सुन सकेंगे और अपने पसंद के उम्मीदवार को मतदान करने में सहुलियत होगी। उम्मीदवारों के नाम सुनने की सुविधा को पी.डब्लू.डी. एप के साथ ही वोटर हेल्पलाइन एप में भी जोड़ा गया है।
यह भी देखें :
VIDEO: रेखा नायर के घर पहुंची EOW की टीम…जांच के दौरान नायर के वकील भी है मौजूद