
बिलासपुर। बिलासपुर में सराफा कारोबारी के पुत्र विराट के अपहरण मामले में 36 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इससे डीजीपी डीएम अवस्थी ने पुलिस कानून व्यवस्था पर नाराजगी जताई है। इसके साथ ही डीजीपी ने विराट की तलाश के लिए प्रदेश स्तर पर एक अलग टीम बनाई है। यह टीम जल्द ही बिलासपुर पहुंचने वाली है।
आपको बता दें कि शनिवार को करीब शाम 8 बजे बीजेपी कार्यालय के पास खेल रहे मासूम 8 वर्षीय विराट सराफ को दो नकाबपोश युवकों ने अपहरण कर लिया था।
अपहरणकर्ताओं ने बिना नम्बर के सफ़ेद कलर की वेगनआर का इस्तेमाल किया था। वहीं इस मामले में एसपी अभिषेक मीणा के ने कहा कि पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। कुछ क्लू मिले हैं उन पर काम चल रहा है।
यह भी देखें :