क्राइमछत्तीसगढ़

36 घंटे बाद भी मासूम विराट के अपर्हताओं का सुराग नहीं…डीजीपी ने जताई नाराजगी….बनाई टीम…

बिलासपुर। बिलासपुर में सराफा कारोबारी के पुत्र विराट के अपहरण मामले में 36 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इससे डीजीपी डीएम अवस्थी ने पुलिस कानून व्यवस्था पर नाराजगी जताई है। इसके साथ ही डीजीपी ने विराट की तलाश के लिए प्रदेश स्तर पर एक अलग टीम बनाई है। यह टीम जल्द ही बिलासपुर पहुंचने वाली है।



आपको बता दें कि शनिवार को करीब शाम 8 बजे बीजेपी कार्यालय के पास खेल रहे मासूम 8 वर्षीय विराट सराफ को दो नकाबपोश युवकों ने अपहरण कर लिया था।
WP-GROUP

अपहरणकर्ताओं ने बिना नम्बर के सफ़ेद कलर की वेगनआर का इस्तेमाल किया था। वहीं इस मामले में एसपी अभिषेक मीणा के ने कहा कि पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। कुछ क्लू मिले हैं उन पर काम चल रहा है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: बीच सड़क खराब ट्रक में घुस गई कार…पीछे से आ रहा ट्रक चालक मदद करने रूका…तभी मौत बनकर आई पीछे से लॉरी…लिया चपेट में…दो की मौत…नौ घायल…

Back to top button
close