Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
नान घोटाला: DSP आरके दुबे का एक बार फिर बयान कराया गया… चौथी बार बयान से पलट गए…

रायपुर। प्रदेश के बहुचर्चित नान घोटाले की एसआईटी जांच को लेकर रविवार को डीएसपी आरके दुबे का एक बार फिर बयान कराया गया। इस बार आरके दुबे अपने उस बयान से फिर पलट गए, जो उन्होंने ईओडब्ल्यू के खिलाफ दिया था।
एसआईटी चीफ की मौजूदगी में हुए बयान में आरके दुबे ने एक बार फिर निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता के खिलाफ बयान जिया। यह चौथा मौका है, जब आरके दुबे अपने बयान से पलट रहे हैं। हाईकोर्ट में आरके दुबे ने ईओडब्ल्यू के खिलाफ जो केस लगाया था, उसे वापस लेने की तैयारी चल रही है।
यह भी देखें :
वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं…इन आसान तरीकों से कर सकते हैं चेक…