Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासत

BREAKING: शादी के कार्यक्रम में चाकूबाजी…तीन घायल पुलिस जुटी जांच में

रायपुर। जामुन स्थित खेड़ा गांव के समीप कान्हेरा गांव में निषाद परिवार में शादी कार्यक्रम चल रहा था। जहां पर बारात आया हुआ था। इस बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और इसी दौरान चाकूबाजी हुई जिसमें तीन बारातियों को चाकू लगा है दो को पेट में और एक के हाथ में घायलों को घटनास्थल से थाना भेज दिया गया है।



WP-GROUP

वहां से 108 द्वारा मेकाहारा इलाज के लिए ले जाया जा रहा हैं। बारातियों के साथ किसने चाकूबाजी की पता नहीं चल पाया। अज्ञात आरोपियों की पतासाजि करने के लिए गांव के कोटवार के माध्यम से पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी देखें : 

करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष के खिलाफ 420 का मामला दर्ज…नौकरी दिलाने के नाम से युवक को दिया झांसा

Back to top button
close