देश -विदेश
सुप्रीम कोर्ट जज मामला : सुलह की कोशिशें तेज

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के 4 जजों की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा को घेरे जाने के बाद अब सुलह की कोशिशें तेज होती दिख रही हैं। शनिवार सुबह पीएम नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्र चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा मुलाकात से मुलाकात की खबरें हैं। उन्हें मुख्य न्यायाधीश के आवास के बाहर देखा गया। हालांकि सूत्रों का यह भी कहना है कि नृपेंद्र मिश्र मुलाकात के लिए गए जरूर थे, लेकिन मीटिंग हो नहीं सकी। वहीं, अपने घर से निकलते हुए अटर्नी जनरल के.के. वेणुगोपाल ने कहा कि उम्मीद है कि पूरा मामला सही ढंग से निपट जाएगा। इससे संकेत मिलता है कि सरकार इस विवाद को निपटाने में सक्रिय भूमिका अदा कर रही है।