
कवर्धा। शहर के आबकारी विभाग की कस्टडी में आज एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवक को मंगलवार को ही गांव में शराब बेचते विभाग ने गिरफ्तार किया था। फिलहाल मामला आत्महत्या का है या हत्या का इसे लेकर कवर्धा पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक, मृतक का नाम हरिशचन्द्र मरावी है, वह मध्यप्रदेश से शराब लाकर कवर्धा क्षेत्र में अवैध कारोबार करता है। आबकारी विभाग ने हरिश को धारा 43, 2 आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था।
आबकारी विभाग के अधिकारी सौरभ बख्शी का कहना है, कि हरिश को कल बेंदा गाँव में शराब बेचते हुए पकड़ा गया था। उसके पास 43 पौवा शराब के बोतल जब्त किए गए थे। उसे आबकारी विभाग के कंट्रोल रूम में रखा गया था। हमें कंट्रोल रूम के कर्मचारियों से जानकारी मिली कि हरिशचंद्र ने बाथरूम में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
यह भी देखें :