देश -विदेशस्लाइडर

VIDEO: धमाकों से दहला श्रीलंका…एक और धमाका…अब तक हो चुके हैं 8 धमाके… सौ से ज्यादा की मौत…35 विदेशी… लगा कर्फ्यू…सोशल मीडिया बैन…

कोलंबो और श्रीलंका के कई इलाकों में ईस्टर के दौरान 8 बम धमाके हुए हैं. धमाका तीन चर्च और 4 होटल में हुआ है. घटना में 158 लोगों की मौत हो गई, जबकि 400 घायल हैं. मरने वालों में 35 विदेशी हैं. पुलिस ने कहा कि कोलंबो में सेंट एंथनी चर्च, नौगोंबो में सेंट सेबेस्टियन चर्च और बट्टिकलोबा में एक चर्च को निशाना बनाया गया. इसके अलावा होटल शांग्री-ला, सिनामोन ग्रैंड और किंग्सबरी में भी धमाका हुआ है।





WP-GROUP

इस बीच पूरे देश में शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक कफ्र्यू का ऐलान कर दिया गया है। वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है. सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि उन्हें संदेह है कि आत्मघाती हमलावर द्वारा दो चर्चों में विस्फोट किया गया है।

यह भी देखें : 

एक लाख की ईनामी CNM अध्यक्ष समेत 15 नक्सलियों ने किया आत्म समर्पण…

Back to top button
close