छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO : पेट्रोल से ट्रक-ट्रैक्टर चलाने का बयान देने पर फिर उड़ रहा राहुल गांधी का मजाक…भाजपा ने पूछा- ऐसा ट्रक इटली में देखा था क्या?

रायपुर। कल राहुल गांधी का दिया एक बयान खूब वायरल हो रहा है। बीजेपी राहुल के बयान की खूब खिल्ली उड़ा रही है।



दरअसल कल राहुल गांधी के दौरे के दौरान अर्थव्यवस्था को मजबूत करने को लेकर एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार ट्रक और ट्रैक्टर में जैसे पेट्रोल भरा जाता उसी तरह भारतीय अर्थव्यवस्था में भी पेट्रोल भरने का काम करेगी। VIDEO के साथ किये बीजेपी के ट्वीट में कहा है कि

“छत्तीसगढ़ में BHEL से मोबाइल बनाने के बाद राहुल बाबा अब पेट्रोल से ट्रैक्टर-ट्रक चलाएंगे।
जला ही दो पेट्रोल डाल कर आप इकोनोमी को। बस इतना बता दो किस ट्रैक्टर और ट्रक में पेट्रोल डाला जाता है भाई? इटली में देखा था क्या ऐसा कोई ट्रक?”
WP-GROUP

आपको बता दें इस पहले जब पहले और दूसरे चरण में राहुल गांधी की जब सभा नहीं हो रही थी, तो उस वक्त भी BJP ने ट्वीट कर खिल्ली उड़ाई थी कि राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी को बुलाओ ताकि इंटरटेनमेंट हो सके।

यह भी देखें : 

टाटीबंध गुरूद्वारे में मत्था टेकने के बाद शुरू हुआ कांग्रेस का मेगा रोड शो…प्रमोद के पक्ष में माहौल बनाने कांग्रेस ने झोंकी ताकत…शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरेगा कांग्रेस का काफिला…

Back to top button
close