
रायपुर। कल राहुल गांधी का दिया एक बयान खूब वायरल हो रहा है। बीजेपी राहुल के बयान की खूब खिल्ली उड़ा रही है।
दरअसल कल राहुल गांधी के दौरे के दौरान अर्थव्यवस्था को मजबूत करने को लेकर एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार ट्रक और ट्रैक्टर में जैसे पेट्रोल भरा जाता उसी तरह भारतीय अर्थव्यवस्था में भी पेट्रोल भरने का काम करेगी। VIDEO के साथ किये बीजेपी के ट्वीट में कहा है कि
छत्तीसगढ़ में BHEL से मोबाइल बनाने के बाद राहुल बाबा अब पेट्रोल से ट्रैक्टर-ट्रक चलाएंगे।
जला ही दो पेट्रोल डाल कर आप इकोनोमी को। बस इतना बता दो किस ट्रैक्टर और ट्रक में पेट्रोल डाला जाता है भाई? इटली में देखा था क्या ऐसा कोई ट्रक? pic.twitter.com/aAWTZSGCM8
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 20, 2019
“छत्तीसगढ़ में BHEL से मोबाइल बनाने के बाद राहुल बाबा अब पेट्रोल से ट्रैक्टर-ट्रक चलाएंगे।
जला ही दो पेट्रोल डाल कर आप इकोनोमी को। बस इतना बता दो किस ट्रैक्टर और ट्रक में पेट्रोल डाला जाता है भाई? इटली में देखा था क्या ऐसा कोई ट्रक?”
आपको बता दें इस पहले जब पहले और दूसरे चरण में राहुल गांधी की जब सभा नहीं हो रही थी, तो उस वक्त भी BJP ने ट्वीट कर खिल्ली उड़ाई थी कि राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी को बुलाओ ताकि इंटरटेनमेंट हो सके।
यह भी देखें :