Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

BIG BREAKING: ईस्टर के मौके पर श्रीलंका में सीरियल ब्लास्ट…तीन चर्च को बनाया निशाना…80 घायल

कोलंबो और श्रीलंका के कई इलाकों में ईस्टर पर्व के दौरान बम धमाके की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंका में कुल पांच धमाके हुए, जिनमें से तीन चर्च में, जबकि अन्य दो होटल में हुए। धमाके में 80 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।



पुलिस प्रवक्ता रूवान गुनसेकेरा ने कहा कि विस्फोट रविवार सुबह (स्थानीय समयानुसार) सुबह 8।45 बजे हुआ। कोलंबो नेशनल हॉस्पिटल ने कहा कि कम से कम 80 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
WP-GROUP

शुरुआती खबर के मुताबिक कोच्चीकेड चर्च में बम विस्फोट हुआ है। एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया कि कोच्चिकेड कोलंबो में सेंट एंथोनी चर्च के परिसर में एक विस्फोट की सूचना मिली।

श्रीलंका की कई रिपोर्टों के अनुसार, बट्टिकलोबा, नैगोंबो और कोलंबो के चर्चों में और होटल शांगरी ला और किंग्सबरी सहित होटलों में धमाका हुआ है।

यह भी देखें : 

वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं…इन आसान तरीकों से कर सकते हैं चेक…

Back to top button
close