देश -विदेश
सिलेंडर में ब्लास्ट, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

जयपुर. जयपुर के विद्यानगर के एक घर में शनिवार तड़के ब्लास्ट हुआ और आग लग गई. इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. हादसे की वजह सिलेंडर में आग लगनी बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, विद्यानगर के सेक्टर 9 में संजीव गर्ग के मकान में सुबह 4 बजे के करीब ब्लास्ट हुआ. इसके बाद घर में आग लग गई. आग लगने की खबर से अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक आग बुझती घर में मौजूद 5 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे में महेंद्र गर्ग, अर्पिता, अपूर्वा, अनिमेष और सौम्या की मौत हुई. बताया जा रहा है कि मकान के मालिक संजीव गर्ग अपनी पत्नी के साथ कहीं बाहर गए हुए थे. वहीं, घर में यही 5 लोग मौजूद थे .