देश -विदेशवायरलस्लाइडर

लूडो खेलते वक्त पापा ने की चैटिंग तो फैमिली कोर्ट पहुंची 24 वर्षीय बेटी… कहा – पिता ने ‘…

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक अनोखा मामला देखने को मिला है। भोपाल की रहने वाली एक 24 साल की लड़की ने अपने पिता के खिलाफ फैमिली कोर्ट में शिकायत दर्ज की है। बेटी का आरोप है कि उसके पिता ने लूडो खलते वक्त चीटिंग की है। बेटी को कोर्ट में महिला काउंसलर ने समझाया है।

बेटी का कहना है कि वह एक दिन अपने पिता के साथ लूडो खेल रही थी, जब उन्होंने खेल में बेईमानी की। लड़की ने कहा कि वह अपने पिता पर इतना विश्वास करती थी, उसे इस बात की उम्मीद नहीं थी कि उसके पिता उसका भरोसा तोड़ेंगे।

बेटी ने कहा कि लूडो के गेम में ही सही लेकिन पिता ने चीटिंग की है। इसलिए उसने फैमिली कोर्ट में अपील की है। फैमिली कोर्ट की काउंसलर ने क्या कहा? न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए भोपाल फैमिली कोर्ट की काउंसलर सरिता ने कहा, वे युवती की लगातार काउंसलिंग कर रहे हैं। अब तक 4 राउंड काउंसलिंग हो चुकी है। युवती ने कहा कि उसने अपने पिता के लिए अपना सम्मान खो दिया क्योंकि उन्होंने उसे हराने के लिए चीटिंग की थी।

उसे लगता है कि उसके पिता को उसकी खुशी के लिए खेल में हार जाना चाहिए था। हालांकि 4 राउंड की काउंसलिंग के बाद वह पॉजिटिव महसूस कर रही है। हालांकि काउंसलिंग के बाद युवती अपना केस वापस लेगी या नहीं इस बात की पुष्टी नहीं हुई है। युवती के पिता का भी बयान अभी तक इस मामले में नहीं आया है। काउंसर का कहना है कि अपने पिता से मिले धोखे से युवती काफी परेशान है।

Back to top button
close