
रायपुर। राजधानी में लॉकडाउन का उल्लंघन किया जा रहा है। राजधानी में कई जगहों पर राखी और मिठाई की दुकानें भी खोली गई है। जबकि राखी और मिठाई की दुकान खोलने पर मनाही है। सिर्फ जरुरी आवश्यकताओं को सुबह 10 बजे तक संचालित करने की इजाजत दी गई है।
मोवा सहित कुछ इलाकों में मिठाई दुकान भी खुली है। सड़कों में ठेलों पर भी राखियां बेची जा रही है। लोग भी जमकर खरीददारी कर रहे हैं। लॉकडाउन के गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं।