
बृजमोहन अग्रवाल ने किया पोस्टर का विमोचन
राजधानी रायपुर मे पावर लिफ्टिंग संघ द्वारा मिस्टर रायपुर और प्रदेश स्तरीय पावर लिफ्टिंग एवं वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन पण्डित गिरिजा शंकर मिश्र स्कूल रायपुरा मे 13 एवं 14 जनवरी को किया जा रहा है जिसमे आयोजन समिति का भी गठन किया गया है अध्यक्ष -सुन्दर सारंग, उपाध्यक्ष -रितेश मोहरे, हितेश पटेल, हरिओम साहू, कोषाध्यक्ष-दिपक यादव ,सह सचिव-जयप्रकाश फुटान को बनाया गया है इस प्रतियोगिता का पोस्टर का विमोचन कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने किया। इस प्रतियोगिता मे ओपन पावर लिफ्टिंग और अंडर 18 वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता है साथ मे ओपन बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन होना है जिसमे मिस्टर रायपुर का चयन किया जायेगा। विजेता एवं उपविजेता को आकर्षक पुरस्कार एवं सभी खिलाडियो को प्रमाण पत्र दिया जायेगा। छत्तीसगढ़ से सभी जिलो से खिलाडी भाग लेंगे। जिस किसी खिलाडी को इस प्रतियोगिता मे भाग लेना हो वह आयोजन स्थल मे अपना पंजीयन करवा सकता है।