Breaking Newsदेश -विदेशवायरलस्लाइडर

किसानों पर गाड़ी चढ़ाने का नया VIDEO आया सामने, पीछे से आई थी जीप और लोगों को कुचलते हुए निकल गई

लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri Violence) का एक नया वीडियो (Lakhimpur Kheri new viral video) सामने आने के बाद बवाल बढ़ गया है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रविवार को हुई घटना में किसानों को पीछे से रौंदते हुए जीप आगे बढ़ गई है. वीडियो सामने आने के बाद विपक्षी नेताओं ने बीजेपी पर हमला बोल दिया है. यूपी कांग्रेस (uttar pradesh congress) और आप सांसद संजय सिंह (sanjay singh) समेत तमाम नेताओं ने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि किसान हाथों में झंडों लिए आगे बढ़ रहे हैं. तभी एक जीप इसी बीच हूटर बजाते पीछे से आती है और कई लोगों को रौंद कर चली जाती है. जीप के पीछे एक एसयूवी कार भी निकलते हुए देखी जा सकती है. तेज रफ्तार जीप की चपेट में आने से कई लोग चोटिल हो गए. एक बुजर्ग जीप की टक्कर के बाद बोनट पर उछल गए और फिर जमीन पर गिर पड़े. अचानक हुई घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई. कोई कुछ समझ ही नहीं सका.

जीप ने किसानों को पीछे से रौंदा

Back to top button