Breaking Newsचुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

शिवरतन ने पूछा…कांग्रेस ने कितने में खरीदा बसपा प्रत्याशी को…मुख्यमंत्री क्या इस पर भी SIT जांच गठित करेंगे…

रायपुर। भाजपा प्रवक्ता एवं विधायक शिवरतन शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में बसपा के रायपुर लोकसभा उम्मीदवार द्वारा चुनाव से हट जाने पर हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस से पूछा है कि कितने में खरीदा है बसपा प्रत्याशी को।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी यह जानना चाहा है कि बसपा प्रत्याशी को कांग्रेस द्वारा खरीदे जाने पर क्या एसआईटी जांच गठित करेंगे? उन्होंने बहुजन समाज पार्टी द्वारा चुनाव आयोग में की गई शिकायत के आधार पर छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है।



विधायक शर्मा ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी खिलेश्वर साहू को कांग्रेस द्वारा खरीद कर अपने समर्थन में चुनाव से बाहर होने का ऐलान कराने पर बसपा ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की मांग राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की है। बसपा की मांग है कि कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे के चुनाव पर रोक लगाई जाए।

भाजपा का मानना है कि लोकतंत्र के हित में कांग्रेस की इस खरीद फरोख्त संस्कृति को रोकने के लिए निर्वाचन आयोग को तत्काल कदम उठाना चाहिए। शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल किया है कि आखिर कितने में बसपा प्रत्याशी से डील हुई है?
WP-GROUP

शर्मा ने कहा कि बसपा खुद शिकायत कर रही है कि कांग्रेस ने उसका प्रत्याशी खरीद लिया तो इसकी जांच पड़ताल होनी ही चाहिए कि कांग्रेस ने बसपा के उम्मीदवार को कितने में खरीदा है। विधायक शर्मा ने कहा कि सोते जागते उठते बैठते हर मामले में एसआईटी-एसआईटी खेलने वाले भूपेश बघेल इस मामले में भी लगे हाथ एसआईटी गठित कर दें।

यह भी देखें : 

सिद्धू पर भाजपा का पलटवार…इमरान के एजेंट का देश की जनता उखाड़ेगी टेंट…वे राजनीति में विदूषक की भूमिका निभा रहे हैं…

Back to top button
close