मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज आ रहे हैं छत्तीसगढ़ दौरे पर…सामरी, विश्रामपुर और धरसींवा में करेंगे सभा को संबोधित…

रायपुर। भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 20 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आमसभाओं को संबोधित करेंगे। श्री शिवराज सिंह चौहान 20 अप्रैल को सुबह 11:30 बजे दरिमा एयरस्ट्रीप अंबिकापुर विशेष विमान से पहुचेंगे।
जहां राजपुर विस सामरी जिला बलरामपुर पहुंचकर दोपहर 12:15 से 12:45 बजे तक, विश्रामपुर विस प्रेमनगर जिला सूरजपुर में दोपहर 1:40 बजे से 2:10 बजे तक एवं ग्राम कुंरा विस धरसींवा जिला रायपुर में शाम 4:30 बजे से 5:15 बजे तक आमसभाओं को संबोधित करेंगे।
आमसभा को संबोधित करने के पश्चात भाजपा उपाध्यक्ष श्री चौहान स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से नियमित विमान से शाम 6:10 बजे राजाभोग एयरपोर्ट भोपाल के लिए रवाना होंगे।
यह भी देखें :
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बिलाईगढ़, बिलासपुर और भिलाई में करेंगे सभा को संबोधित…