तलाक का ऐसा जश्न…शायद ही सुना होगा आपने…महिला ने वेडिंग ड्रेस को विस्फोटक से ऐसा उड़ाया कि 25 किमी तक गई आवाज

जश्न मनाने का हर किसी का अंदाज अलग-अलग होता है। लेकिन तलाक के बाद जो जश्न अमरीका की किम्बली सैन्टलेबेन ने मनाया उसकी गूंज तो 25 किलोमीटर तक सुनाई दी। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, 43 साल की किम्बर्ली सैन्टलेबेन ने 14 साल के बाद अपनी शादी खत्म की है। इस मौके पर उन्होंने एक डायवोर्स पार्टी आयोजित की थी।
डायवोर्स पार्टी में केक और अन्य चीजों के लिए अलावा वेडिंग ड्रेस में आग लगाना भी तय किया गया था। महिला ने रायफल से अपने वेडिंग ड्रेस पर फायर किया जिसके बाद काफी तेज विस्फोट की आवाज सुनी गई। किम्बर्ली की बहन कार्ला ने बताया कि 9 नवंबर को तलाक की प्रकिया पूरी हुई थी. किम्बर्ली के मुताबिक, वेडिंग ड्रेस एक झूठ था, इसलिए उसे जलाने का फैसला लिया। कार्ला ने कहा कि फेसबुक पर उन्हें करीब 25 किमी दूर रहने वाले लोगों ने बताया कि उन्होंने भी विस्फोट की आवाज सुनी।
यह भी देखे : परिवार की तमाम कोशिशें नाकाम….ऐश्वर्या से तलाक लेने पर अड़े तेज…