VIDEO: सुकमा में मुठभेड़…एक लाख का ईनामी नक्सली मारा गया…मौके से बंदूक बरामद…

सुकमा। जिले में मंगलवार सुबह पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली को जवानों ने ढेर कर दिया। मारे गए नक्सली की आरपीसी अध्यक्ष मड़कम हिड़मा के रूप में शिनाख्त की गई है। मौके से पुलिस ने बंदूक समेत दैनिक उपयोग की सामग्रियां बरामद की हैं।
बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने बताया कि सूचना मिली थी कि भेज्जी थाना क्षेत्र के जंगल में कुछ नक्सली मौजूद हैं। सूचना के आधार पर संयुक्त पुलिस बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था।
ग्राम बड़े बीराभट्टी के निकट जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फौरन मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी की। लगभग एक घंटे की मुठभेड़ बाद अंतत: नक्सली घने जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए।
उन्होंने बताया कि मौके से एक वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद किया गया है, जिसकी आरपीसी अध्यक्ष मड़कम हिड़मा के रूप में शिनाख्त की गई है। घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान दो देशी बंदूक एवं भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की वस्तुएं जब्त की गई हैं। फिलहाल इलाके की सर्चिंग की जा रही है, सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
यह भी देखें :