देश -विदेश

चीफ जस्टिस के खिलाफ महाअभियोग ला सकती है कांग्रेस

दिल्ली। जजों की पत्रवार्ता के बाद कांग्रेस ने सीजेआई के मामले में बैठक शुरु कर दी है। आने वाले बजट सत्र में कांग्रेस मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग ला सकती है। कहा जा रहा है कि इस मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी के अधिवक्ताओं से बात करने के बाद अंतिम फैसला लेंगे। शुक्रवार सुबह चार जजों ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी थी। उसके बाद से राजनीति गरमा गई है। पीएमओ ने तुरंत कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को बुलाकर इस संबंध में चर्चा की थी। मुख्य न्यायाधीश ने भी इस संबंध में अटार्नी जनरल से बात की है। शीर्ष अदालत ने शनिवार को एक आपात बैठक भी मामले में निर्णय लेने के लिए बुलाई है।

Back to top button