
जगदलपुर। स्थानीय कांग्रेस विधायक रेखचंद जैन ने कोरापुट-राउरकेला एक्सप्रेस के शुभारंभ मौके पर रेलवे द्वारा आमंत्रित नहीं किए जाने को गलत परंपरा बताया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेलमंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर विधायक ने कहा है कि सांसद द्वारा हरी झंडी दिखाकर ट्रेन का शुभारंभ किया गया लेकिन समारोह में स्थानीय विधायक की उपेक्षा करते आमंत्रित तक नहीं किया गया।
उक्त कार्यक्रम में सामान्य प्रोटोकॉल का पालन न करते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को नहीं बुलाने को अपमानित करने की मंशा बताते हुए कार्रवाई करने की मांग की गई है। विदित हो कि कार्यक्रम में शहर के महापौर को भी नहीं बुलाया गया वहीं प्रदेश सरकार में बस्तर से इकलौते मंत्री व बस्तर संभाग के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा यहीं मौजूद थे उन्हें भी नहीं पूछा गया।
यह भी देखें :
BIG BREAKING- रायपुर : मंदिर हसौद में जोरदार धमाका…आवाज सुनकर सहम गए लोग…जांच में जुटी पुलिस…