छत्तीसगढ़सियासत

शराब बंदी पर कांग्रेस ने की वादाखिलाफी…कौशिक ने लगाया आरोप

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने शराबबंदी के मुद्दे पर प्रदेश सरकार पर फिर से निशाना साधा है। कौशिक ने कहा कि प्रदेश में अब भी शराब निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर बेच कर कांग्रेस का खजाना भरा जा रहा है।

सरगुजा में ओवर रेट शराब बिक्री की शिकायतों के सही पाए जाने और इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी को निलंबित किए जाने के परिपेक्ष्य में कौशिक ने कहा कि इस मामले में भाजपा प्रदेश सरकार की मंशा पर पहले से ही शंका जता रही थी जो समय-समय पर सच साबित हो रही है।

कौशिक ने कहा कि सबको पता है कि वह अधिकारी किसका करीबी था और चुनावी खर्च के लिए किन कांग्रेसियों की जेब भर रहा था। कौशिक ने कहा कि भूपेश सरकार के शराब घोटाले पर अलग से जांच होना चाहिए।



WP-GROUP

शराबबंदी के नारे और वादे के साथ सत्ता में आई कांग्रेस ने शराबबंदी के मामले में जिस तरह का शर्मनाक यू-टर्न लिया और वादाखिलाफी कर प्रदेश को छलने का काम किया है, उसका माकूल जवाब प्रदेश की जनता इस बार लोकसभा चुनाव में देगी।

आगे कौशिक ने कहा कि गांव-गांव में शराब कोचिए सरकार के संरक्षण में सक्रिय हैं और कांग्रेस शराब की नदी बहाकर चुनाव में जनमत को प्रभावित करने अपने अलोकतांत्रिक हथकंडों को आजमा रही है।

कभी प्लास्टिक बोतलों तो कभी पानी पाऊच में शराब भरकर बिकवाने व बंटवाने का काम प्रदेश सरकार और कांग्रेसी नेताओं के संरक्षण में चल रहा है। कौशिक ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब यह नया ज्ञान हुआ है कि पूर्ण शराबबंदी के लिए जन-जागरण जरूरी है।

यह भी देखें : 

बारिश से बदला मौसम का मिजाज

Back to top button
close