ट्रेंडिंगमनोरंजनस्लाइडर

कपिल शर्मा के शो में इस बार मचेगा धमाल…खुलेंगे बॉलीवुड के कई सितारों के राज…पहुंच रहे हैं ये तीनों…

कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में आगामी वीकेंड एपिसोड में धमाल मचने वाला है। शो में बॉलीवुड के आइकॉनिक विलेन कॉमेडी का तड़का लगाएंगे। रंजीत, गुलशन ग्रोवर और किरण कुमार की मौजूदगी शो में चार चांद लगाने वाली है। कपिल के शो में हिंदी सिनेमा के ये पॉपुलर विलेन ढेर सारी मस्ती मजाक और फन करेंगे।



गुलशन ग्रोवर ने शो में अपने साथी कलाकार डिंपल कपाडिय़ा, नसीरुद्दीन शाह, सनी देओल और चंकी पांडे के सीक्रेट्स खोले। गुलशन ग्रोवर ने चंकी पांडे को रियल कंजूस बताया। उन्होंने बताया कि चंकी की शादी तक किसी और ने स्पॉन्सर की थी।

शो में रंजीत कपिल शर्मा को पानीपुरी खिलाते हुए नजर आ रहे हैं। रंजीत इससे पहले भी कपिल के शो में नजर आ चुके हैं। तब रंजीत ने प्रेम चोपड़ा और रजा मुराद संग कपिल के शो में शिरकत की थी।
WP-GROUP

रंजीत ने कपिल शर्मा संग खूब मस्ती की। रंजीत को बॉलीवुड के खूंखार विलेन के तौर पर गिना जाता है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- मुझे करियर में कभी भी तारीफ नहीं मिली। दर्शकों ने मेरे किरदार की वजह से हमेशा मुझे नेगेटिव ही समझा।

यह भी देखें : 

वर्ल्ड कप टीम में नहीं हैं रहाणे… फिर भी जाना चाहते हैं इंग्लैंड… BCCI से मांगी इजाजत…

Back to top button
close