छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगवायरलसियासतस्लाइडर

रायपुर में मोदी सरकार पर गरजे सिद्धू- सुई से लेकर सब कुछ तो कांग्रेस ने दिया…आपने केवल चोर और चौकीदार बनाए…2014 में खोदकर निकाला हिन्दुस्तान

रायपुर। कांग्रेस नेता और क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।





WP-GROUP

अपने दिलकश अंदाज के लिए मशहूर सिद्धू ने कहा कि इनको ऐसा लगता है कि 2014 के पहले देश में कुछ था ही नहीं, सब कुछ 2014 के बाद आया। ऐसा लगता है इन्होंने 2014 के बाद ही हिन्दुस्तान को खोदकर निकाला।

यह भी देखें : 

CM भूपेश बघेल ने फिर साधा PM पर निशाना..बोले…पिछड़े वर्ग का नेता बहुरुपिए का नया रूप है…काम सूट-बूट वालों का करते रहे…वोट के लिए जाति का ज़हर घोल रहे हैं…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471