खबरीलाल EXCLUSIVEछत्तीसगढ़स्लाइडर

EXCLUSIVE: सुकमा नक्सली हमला: छत्तीसढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश चलाएगा संयुक्त अभियान, बालाघाट में हुई बैठक

रायपुर। सुकमा नक्सली हमले के बाद अब केन्द्र के अलावा राज्य सरकारें रख्त रुख अपनाने का मूड बना रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को बालाघाट में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के अधिकारियों ने बैठक लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की। बैठक में मुख्य रुप से सुकमा का नक्सली हमला छाया रहा कि कैसे नक्सलियों ने खबर के बाद भी टुकड़ी को निशाना बनाया और आगे कैसे जवानों को हादसे से सुरक्षित रखा जाए। बैठक के बाद जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के अधिकारियों के बीच संयुक्त अभियान चलाने पर सहमति बनी है। इसके अलावा राज्यों से लगी सीमा पर किसी भी प्र्रकार के नक्सली मूवमेंट होने पर एक-दूसरे की मदद के लिए अलग से टीम बनाने पर विचार किया गया। अगर हमला होता है तो तीनों राज्य एक-दूसरे को तत्काल हरसंभव मदद मुहैया कराने का प्रयास करेंगे। बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि अगर नक्सली मूवमेंट की अगर कोई खबर मिलती है तो तुरंत सभी राज्य के अधिकारी बात करके इसकी रणनीति बनाएंगे। सुकमा में नक्सलियों ने एंडी लैंडमाइन व्हीकल को आईईडी ब्लास्ट से उड़ा दिया था। इससे पहले भी नक्सली कई बार जवानों को निशाना बना चुके हैं। अब सरकार की मंशा है कि इस तरह के हादसों से जवानों को कैसे बचाया जाए।

यहाँ भी देखे – EXCLUSIVE: सुकमा नक्सली हमला: जबलपुर आयुध फैक्ट्री ने भेजी जांच के लिए टीम, 10 किलो से ज्यादा विस्फोटक उड़ा सकता है व्हीकल को

Back to top button
close