छत्तीसगढ़

पीएम अऊ सीएम दुनो लबरा: जोगी

लोरमी। विधानसभा की तैयारियों में जुटे छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के सुप्रीमों अजीत जोगी ने सीएम और पीएम दोनों को लबरा (झूठा) बताया। शुक्रवार को जोगी चुनावी दौरे के दौरान लोरमी के जोतपुर में गुरु घासीदास जंयती में शामिल होने पहुँचे थे। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए जोगी ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। इस दौरान अजीत जोगी ने दोनों को लबरा बताया और कहा कि दिल्ली और रायपुर में बैठी सरकार ने धान खरीदी में किसानों के साथ धोखा किया है। सभा में लोगों से उन्होंने छत्तीसगढ़ की बेहतरी के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस के लिए समर्थन मांगा। अजीत जोगी इस बार विस चुनाव में अपनी नई पार्टी के साथ मैदान में है। इस लिहाज से पूरी उम्मीद है कि वे पूरे राज्य का दौरा करेंगे। इसके लिए उन्होंने हेलीकॉप्टर की भी व्यवस्था की है, ताकि प्रदेशभर में उनकी मौजूदगी हो सके। छत्तीसगढ़ में 2018 विस चुनाव में भाजपा-कांग्रेस के अलावा छजकां (जोगी) भी इस बार जीत-हार के गुणाभाग में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी।

Back to top button
close