
रायपुर। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी 19 अप्रैल को सुबह 10.40 बजे नियमित विमान से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेंगे। जहां से सुबह 11.00 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर 11.50 बजे पत्थल गांव पत्थलगांव, जिला जशपुर पहुंचकर 11.55 बजे आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12.45 बजे पत्थलगांव से प्रस्थान कर दोपहर 1.20 बजे शिवरीनारायण जिला रायगढ़ पहुंचेंगे।
जहां दोपहर 1.25 बजे शिवरीनारायण में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.15 बजे शिवरीनारायण से प्रस्थान कर दोपहर 2.55 बजे सक्ती विस. सक्ति जिला जांजगीर चांपा पहुंचेंगे। जहां अपरान्ह 3.10 बजे सक्ति में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। अपराह्न 3.55 बजे सक्ती विस. से प्रस्थान कर शाम 4.30 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेंगे। जहां से शाम 4.45 बजे विशेष विमान से नागपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
यह भी देखें :
आमानाका रेलवे क्रासिंग में मिली लाश…अज्ञात युवक ने की आत्महत्या