राज्य वीरता पुरस्कार के लिए 6 बच्चे चयनित

रायपुर। राज्य वीरता पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है। जिसमें प्रदेश के 6 बच्चों का चयन किया गया है। जिन्हें गणतंत्र दिवस के दिन पुरस्कृत किया जाएगा। चयनित बच्चों को 15-15 हजार रुपए नकद, प्रशस्ति-पत्र और चांदी का मेडल दिया जाएगा। कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता वाली समिति ने इन बच्चों का चयन किया है। पुरस्कार के लिए कुल नौ आवेदन आए थे, जिनमें से 6 का चयन किया गया है। जिन बच्चों का चयन किया गया है। उनमें कृष्णा सेठिया (10) तीन साल की बच्ची को 6 फीट के गड्ठे से निकालकर जान बचाई। प्रशांत सिदार, (17) ने दो छोटी बच्चियों को तालाब में डूबने से बचाया। कुमारी खुशी साहू (9) ने अपनी पड़ोसी ढाई साल की बच्ची को खिड़की से निकले रॉड में फंसने के बाद गिरने से बचाया था। खेमलता साहू ने अपने ही गांव के 6 साल के बच्चे को तालाब में डूबने से बचाया था। रितिक साहू व झगेन्द्र साहू ने नदी के भंवर में फंस चुके अपने दोस्त साहिल की जान बचाई थी।