Breaking Newsचुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

लाईन में लग कर कलेक्टर और CEO ने सपत्निक किया मतदान…सभी लोगों से वोट डालने की अपील… सेल्फी भी ली…

कवर्धा। कबीरधाम कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश कुमार शरण ने अपनी पत्नी रूद्राणी सिन्हा और जिला पंचायत सीईओ कुंदन कुमार ने पत्नी पारूल के साथ कवर्धा के गंगानगर स्थित मतदान केन्द्र 206 में पहुंचकर मतदाताओं की लम्बी लाईन में खड़े होकर मतदान किया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह और उप जिला निर्वाचन अधिकारी जेके धु्रव ने भी मतदान किया। कलेक्टर सहित सभी अधिकारियों ने अपनी बारी का इंतजार किया और निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार मतदान बूथ में पहुंच कर मतदान किया। मतदान करने के बाद कलेक्टर एवं सभी अधिकारियों ने मतदाता सेल्फीजोन में पहुंच कर अपनी-अपनी सेल्फी भी ली।



कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश कुमार शरण ने मीडिया से चर्चा करते हुए कबीरधाम जिले के मतदान की स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है। सुबह 7 बजे से जिले के सभी मतदान केन्द्रों में मतदान शुरू हो चुका है।

आयोग के निर्देशानुसार जिले के कवर्धा और पंडरिया विधानसभा क्षेत्रों में 10 आदर्श मतदान केन्द्र और 10 संगवारी मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसके अलावा दो दिव्यांग मतदान केन्द्र भी बनाया गया है। जिले के सभी मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलबध कराई गई है।
WP-GROUP

उन्होंने मीडिया के माध्यम से जिले के सभी मतदाताओं को अपने मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान करने की अपील की है। पुलिस अधीक्षक डॉ.लाल उम्मेद सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कबीरधाम जिले में कानून,सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने जिले वासियों से निर्भिक और स्वतंत्र होकर मतदान करने की अपील है।

जिला पंचायत सीईओ एवं स्पीप के जिला नोडल अधिकारी कुंदन कुमार ने मीडिया से चर्चा करते हुए इस बार मतदान अधिक होने की उम्मीद जताई है।

राजनांदगांव के जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश मौर्य ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान केंद्र क्रमांक 42 देव आनंद जैन स्कूल पहुंचकर आम जनता की तरह लाइन लग कर मतदान किया।

यह भी देखें : 

दहशत में मतदाता…महासमुंद के करीब पहुंचे दो दंतैल हाथी…मतदान को कर सकते है प्रभावित…

Back to top button
close