Breaking Newsछत्तीसगढ़यूथस्लाइडर
CGPSC प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी…4128 अभ्यार्थियों का मेंस के लिए चयन…

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सीजी पीएससी 2018 का प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। 273 पदों के लिए आयोजित की गई परीक्षा में मेंस में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का चयन कर लिया गया है। 4128 अभ्यार्थियों को मेंस परीक्षा के लिए चयन किया गया है।
मेंस परीक्षा की तारीख लोक सेवा आयोग जल्द ही तय करेगी। गौरतलब है कि राज्य प्रशासनिक सेवा के विभिन्न 17 सेवाओं के लिए कुल 273 पदों पर वैकेंसी निकाली गई थी। जिसकी प्रारंभिक परीक्षा 15 फरवरी 2019 को आयोजित की गई थी।
[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2019/04/CGPSC-Result-1.pdf” title=”CGPSC Result”]
यह भी देखें :