मांग पूरी नहीं तो अनिश्चितकालीन हड़ताल घनश्याम

रायपुर। प्रदेश पंचायत सचिव संघ अपनी पूर्व मांगो को लेकर 22 जनवरी को धरना प्रदर्शन करेंगें। संघ के प्रांताध्यक्ष घनश्याम घिदौडे ने बताया कि विगत वर्ष मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को चार सूत्रीय मांगों और अपनी समस्या से अवगत कराया था। मांग के संबंध में मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही मांग पर विचार-विमर्श कर उचित निर्णय लिया जाएगा। लेकिन साल बीत जाने के बाद भी अब तक मांगों के संबंध में कोइ ठोस निर्णय नहीं लिया गया हैं। इसलिए 22 जनवरी को ब्लाक, जिला, प्रदेश में एक दिवसीय हडताल कर ज्ञापन सौपेंगें अगर मांग पूरी नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन हडताल किया जाएगा।
उन्होंने कहा किए चार सूत्रीय मांग है विभागीय रिक्त पदों में शतप्रतिशत पदोन्नति,क्रमोन्नती,नियमतीकरण हो। 1995 से 2004 तक पदस्थ हुए सचिवों के लिए पूर्ण पेंशन की सुविधा दी जाएं। वेतनमान 5200 से 20200 ग्रेड वेतन बैन्ड 2800 वरिष्ठ और 2400 कनिष्ठ का स्वीकृति आदेश दिया जाएं। सभी सचिवों को यात्रा भत्ता, दैनिक भत्ता, ट्राईबल भत्ता और पेंशन की ग्रेच्युटी दी जाएगी ।