अन्य
सुई धागा के लिए अनुष्का सीख रहीं सिलाई-कढ़ाई

ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने शाहरुख खान स्टारर फिल्म जीरो की शूटिंग के बीच ही अपनी अगली फिल्म सुई धागा की तैयारी शुरू कर दी है। दरअसल फिल्म में उन्होंने एक इंडिपेंडेंट कढ़ाई करने वाली महिला का किरदार निभाया है। इस कारण से अपने किरदार को बेहतर करने के लिए फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही उन्होंने वर्कशॉप में जाना शुरू कर दिया है।
इस बारे में हाल ही में अनुष्का ने अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, कतरन से बुनी कहानी, पैबंद लगा के है सुनानी- सुई धागा। बॉलिवुड के एक बड़े बैनर तले बन रही इस फिल्म के प्रड्यूसर फेमस डायरेक्टर मनीष शर्मा हैं। यहां बता दें कि इस फिल्म में अनुष्का के अलावा वरुण धवन भी अहम भूमिका में हैं। वहीं दम लगा के हईशा फिल्म के डायरेक्टर शरत कटारिया ने इसे डायरेक्ट किया है।