क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

मोटरसाइकिलों की डिक्की तोड़कर सामान चोरी करने वाले दो गिरफ्तार…मोबाइल और नगदी बरामद…

रायपुर। राजधानी में घूम-घूम कर मास्टर चाबी से मोटरसाइकिलों की डिक्की खोलकर चोरी करने वाले 2 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवकों के पास से मोबाइल और नगदी रुपये बरामद किया गया है।



गोलबाजार पुलिस 14 मई की रात 8 बजे पट्रोलिंग पर थे। उसी दौरान सदर बाजार में पेट्रोलिंग स्टाफ को दोनों युवक संदेह हालत दिखे। युवकों को पकड़कर पूछताछ की गई तो दोनों युवकों ने बताया कि वे शहर में घूम-घूम कर खडे मोपेड गाडिय़ों से मास्टर चाबी से डिक्की खोलकर चोरी करते हैं।
WP-GROUP

उनकी तलाशी लेने पर युवक मो. अद्नान से 2 मोबाइल और नगदी 8 हजार रुपये और मो. ऊष्मान कुरैशी दो मोबाइल और नगदी 10 हजार रुपये मिला। दोनों युवक मस्जिद के पास नयापारा के रहने वाले हैं। युवकों ने बताया कि वे ज्यादा तर चोरी मरीन ड्राइव तेलीबांधा, कटोरा तालाब गार्डन, मोतीबाग गार्डन, नगर निगम गार्डन में चोरी करते हैं। दोनों को जेल भेज दिया गया है।

यह भी देखें : 

ऑफिस में संबंध बना रहा था कपल…अचानक आ गई लड़के की मां और फिर…

Back to top button
close