छत्तीसगढ़स्लाइडर

BSCनर्सिग में प्रवेश दिलाने के नाम पर वसूली…रहे सर्तक व्यापंम ने जारी किया निर्देश…वसूली करने वाले के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही

रायपुर। बीएससी नर्सिग में प्रवेश दिलाने के नाम पर ठगी की जा रही हैं। स्कॉलरशिप का झांसा देकर बच्चों को गुमराज किया जा रहा हैं। 10वीं 12वीं मार्कशीट के साथ ही 3, से 10 हजार रुपए तक की मांग आरोपी द्वारा की जा रही हैं।

सेंट्रल गवर्नमेंट की तरफ से पैसे आने की भी बात कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही इस मामले में व्यावसायिक परीक्षा मंडल के सलाहकार प्रदीप चौबे ने लोगों को आगाह किया था। जिसको लेकर छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा निर्देश जारी किया गया है।



ऐेसे लोगों के खिलाफ सतर्क रहे है और व्यापंम में शिकायत दर्ज कराए। 26 जून रविवार को बीएससी नर्सिग प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसके बाद से कुछ लोगों द्वारा प्रवेश दिलाने के लिए पैसों की मां की जा रही हैं।

इस तरह की व्यापंम की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा हैं। यदि किसी भी परीक्षार्थी या किसी भी व्यक्ति को इस संबंध में जानकारी प्राप्त होती हैं।तो पूर्ण विवरण के साथ व्यापम कार्यालय में सूचित करे। इस तरह के अवैधानिक प्रचार कर वसूली करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

 


WP-GROUP

यह भी देखें : 

केन्द्रीय संयुक्त सचिव रबीन्द्र अग्रवाल ने किया…तेलीबांधा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण…तालाबों के पुनर्जीवन व शुद्धिकरण के लिए नगर निगम, स्मार्ट सिटी के प्रयासों की सराहना

Back to top button
close