छत्तीसगढ़मनोरंजनवायरलस्लाइडर

पद्मविभूषण डॉ. तीजन बाई की बनेगी बॉयोपिक, अमिताभ बच्चन सहित ये सितारे होंगे मुख्य भूमिका में

पद्मविभूषण डॉ. तीजन बाई ने पंडवानी को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो ख्याति दिलाई है, इस पर अब एक बॉयोपिक बनाने की तैयारी की जा रही है। इस बॉयोपिक में महानायक अमिताभ बच्चन, रानी मुखर्जी सहित नवाजुद्दीन सिद्दीकी किरदाए निभाएंगे।

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, फिलहाल अमिताभ बच्चन से पद्मविभूषण डॉ. तीजन बाई के नाना के रोल के लिए सहमति नहीं मिल पाई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि वे इसके लिए तैयार हो जाएंगे।

उक्त बातें पद्मविभूषण डॉ. तीजन बाई पर बॉयोपिक बनाने वाली आलिया सिद्दीकी ने बताई। उन्होंने बताया कि उनका लोककला की ओर शुरू से झुकाव रहा, लेकिन डॉ. तीजन बाई को सुनने के बाद उन्होंने फिल्म बनाने का निर्णय ले लिया।



आलिया ने बताया कि फिल्म को लेकर अम्मा (डॉ. तीजनबाई) से करार हो चुका है। इसमें डॉ. तीजन बाई की भूमिका रानी मुखर्जी निभाएंगी। साथ ही अम्मा के पति के रोल में नवाजुद्दीन सिद्धिकी होंगे। जबकि तीजन बाई के बचपन का रोल रायपुर की शान्हवी सुंदरानी निभाएंगी।

आलिया ने बताया कि डॉ. तीजन बाई को पंडवानी से जोडऩे वाले उनके नाना के रूप में महानायक अमिताभ बच्चन को इस रोल के लिए बातचीत चल रही है। उन्हें उम्मीद है कि वे इसके लिए जरूर तैयार होंगे। इधर आलिया के पति एवं अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्धिकी ने ट्वीट कर आलिया और उनकी टीम को बधाई दी है।

यह भी देखें : 

द्वारचार की रस्म के बाद ही दूल्हे के साथ हो गई गुगली…पेट दर्द का बहाना बनाकर दुल्हन ने किया कुछ ऐसा कि…

Back to top button
close