क्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर: लॉकडाउन का फायदा उठा रहे हैं चोर…दुकान का ताला तोड़कर चोरी…पुलिस ने धर दबोचा…

रायपुर। राजधानी रायपुर के थाना गुढिय़ारी क्षेत्र में दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने दुकान से नगदी सहित स्टील का कटोरी एवं चाबी का गुच्छा चोरी किए थे।

जनता कॉलोनी गुढिय़ारी निवासी प्रदीप मल्होत्रा का पंकज सेल्स के नाम से दुकान है। वह दुकान में कपड़ा एवं तकिया खरीदी ब्रिकी का काम करता है। दुकान के उपर में मां काली मंदिर है।

11 अप्रैल को दुकान एवं मदिर का ताला टूटा हुआ था। प्रार्थी दुकान अंदर जाकर देखा तो आलमारी का भी ताला टूटा हुआ था और सामान अस्त व्यस्त बिखरा हुआ था।

दुकान से नगदी 19300 रुपये और स्टील की कटोरी, गल्ले की चाबी सहित अन्य सामान गायब था। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की व घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फूटेजों का अवलोकन किया।

इसी दौरान टीम को आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम द्वारा आरोपी सोहन सिंह उर्फ सोनू सरदार को पकड़कर कड़ाई से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने साथी गोपी यादव के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया।

आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी की नगदी रकम 19,300/- रू, स्टील की कटोरी एवं चाबी का गुच्छा जब्त किया गया।

Back to top button
close