देश -विदेशसियासतस्लाइडर

चुनावी रैली में राहुल गाँधी ने कहा…प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का काम मुख्य मुद्दों से लोगों को भटकाना…सरकार अनुच्छेद 370, चांद की बात करती है लेकिन देश की समस्याओं पर चुप है…

महाराष्ट्र। विधानसभा चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को महाराष्ट्र स्थित लातूर में चुनावी रैली की।



इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाया कि वह लोगों को मुद्दों से भटका रहे हैं। लातूर के औसा में राहुल गांधी ने कहा कि किसानों के संकट और नौकरियों की कमी पर मीडिया चुप है।


WP-GROUP

उन्होंने कहा मीडिया, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का काम मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाना है।  राहुल ने कहा कि मोदी सरकार ने 15 अमीर लोगों का 5.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी, जीएसटी का उद्देश्य गरीबों की जेबों से पैसा निकाल कर अमीरों को देना था।



मोदी ने हाल ही में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक के दौरान 2017 डोकलाम गतिरोध के बारे में पूछा। वह 2017 में चीनी सैनिकों की भारतीय क्षेत्र में कथित घुसपैठ का जिक्र कर रहे थे। कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार अनुच्छेद 370, चांद की बात करती है लेकिन देश की समस्याओं पर चुप है।

यह भी देखें : 

अभिनेता प्रकाश राज ने रविशंकर के बयान पर कसा तंज…तीन फिल्मों की 120 करोड़ की कमाई से स्वस्थ इकोनॉमी का पता चलता है..तो क्या अपने लीडर के साथ फिल्में बनाना शुरू करेंगे?

Back to top button
close