छत्तीसगढ़

मजदूरों की सुरक्षा, उचित मुआवजा देने की मांग

रायपुर। उद्योगों में कार्य करने वाले मजदूरों के साथ होने वाली घटनाओं पर रोक लगाने के साथ-साथ उचित मुआवजा देने की मांग राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर की हैं।
राज्य मजदुर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पांडेय व  कांग्रेस नेता अमित यदु ने बताया कि उद्योगों की लापरवाही के चलते अधिकांश मजदूरों की मौत हो जाती हैं। कई परिवार बेघर हो जाते है ऐसी स्थिति में लोगों के समक्ष कमाने खाने का विकल्प नहीं होता। इसलिए आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि सभी मजदूरों का श्रम कार्यालय में पंजीयन व बीमा कराए जाने के साथ-साथ न्यूनतम मजदूरी दी जाए।

Back to top button