Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

मनरेगा भुगतान के लिए घूस मांग रहा था एसडीओ, एसीबी ने पकड़ा

गरियाबंद। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आज फारेस्ट विभाग के एसडीओ को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। गरियाबंद के मैनपुर में तैनात फारेस्ट विभाग के एसडीओ का नाम आरपी दुबे बताया जा रहा है। सूत्रों की माने तो मनरेगा के भुगतान में एवज में वन विभाग के एसडीओ ने घूस की ये रकम मांगी थी। जानकारी के अनुसार सीतानदी अभ्यारण्य क्षेत्र में हुए मनरेगा के तहत निर्माण कार्य कराया गया था, लेकिन उसका भुगतान लंबे समय से लंबित था। जब लंबित भुगतान के संदर्भ में ठेकेदार ने एसडीओ आरपी दुबे से संपर्क किया तो उसने रिश्वत की मांग की। हालांकि मान-मनौव्वल के बाद रिश्वत की रकम एक लाख रूपए तय की गई। रकम को लेकर भी लगातार दबाव ठेकेदार पर बनाया जा रहा था, जिसके बाद ठेकेदार ने एसीबी से संपर्क किया।

एसीबी ने शिकायत सही पाए जाने पर तय रकम देकर ठेकेदार को भेजा। एसडीओ ने रकम लेकर अपने सरकार आवास पर बुलाया और फिर रकम लेेते ही एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों ने बताया कि यशवंत साहू निवासी ग्राम कसरूडीह थाना पांडुका जिला गरियाबंद का रहने वाला है। वन विभाग द्वारा ग्राम जांगड़ा में सड़क का विशेष मरम्मत कराया गया था। यशवंत ने मुरुम एवं मिट्टी ढुलाई का कार्य किया था, जिसके एवज में उसे लगभग 17 लाख 72000 की राशि का भुगतान होना था। प्रार्थी ने इसके लिए आरोपी आरपी दुबे सहायक संचालक उदंति सीतानदी टाइगर रिजर्व, मैनपुर जिला गरियाबंद से संपर्क किया था।

यह भी देखें : हाथों में कुदाल लिए मिट्टी खोदते नजर आए नेता प्रतिपक्ष सिंहदेव, घोषणा पत्र के लिए सुझाव लेने मनरेगा मजदूरों के बीच पहुंचे

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471