Breaking Newsट्रेंडिंगदेश -विदेशसियासतस्लाइडर

इस विधानसभा में नालियों से निकली बीयर की बोतलें तो मच गया हडक़ंप, विपक्ष ने उठाए सवाल

नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में शुक्रवार को हुई तेज बारिश के बाद विधानसभा में भी पानी भर गया। विधानभवन के सब स्टेशन में पानी भरने की वजह से बिजली आपूर्ति भी ठप रही लेकिन सरकार के लिए इससे भी ज्यादा शर्मिंदगी वाली बात थी जाम हो चुकीं नालियों से बीयर की बोतलों और प्लास्टिक बैग का मिलना। इस वजह से विपक्ष ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे सरकार के काम करने का तरीका मालूम होता है।
बता दें कि शुक्रवार को तेज बारिश के बाद विधानसभा का अधिवेशन सोमवार तक के लिए रद्द कर दिया गया और स्पीकर हरिभाऊ बगाड़े विधानसभा के अंदर सफाई ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए थे। इस दौरान नालियों में फंसी हुई शराब की बोतलें और प्लास्टिक बैग भी निकाले गए। बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र में प्लास्टिक बैन लागू हो गया है।


यही नहीं पिछले 57 वर्षों में ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब पूरा विधानभवन अंधेरे में था। बिजली आपूर्ति सेवा घंटों ठप रही। इससे पहले 1961 में पहली बार नागपुर में मॉनसून सत्र के दौरान बिजली गुल होने से सदन की कार्यवाही बाधित हुई थी। शुक्रवार को सहयोगी पार्टी शिवसेना के अलावा विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार पर सवाल उठाए। विधानपरिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे ने कहा, इसी से पता चलता है कि सरकार कैसे काम करती है।
वहीं वरिष्ठ मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने दावा किया कि यहां कोई सप्लाई आपूर्ति ठप नहीं हुई थी बल्कि संभावित दुर्घटना रोकने के लिए बिजली बंद की गई थी। कांग्रेस ने कहा कि बीयर और शराब की बोतलें और प्लास्टिक बैग सरकार की कार्यप्रणाली के स्टाइल को दिखाती है।

यह भी देखे – कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव गिरने के साथ मानसून सत्र का हुआ समापन, 14 घंटे 8 मिनट लंबी चर्चा

Back to top button